नासा में छाया शोक, नहीं रही महान गणितज्ञ कैथरीन जॉनसन

वाशिंगटन: अमेरिका की जानी मानी  गणितज्ञ कैथरीन जॉनसन को आज के समय में ऐसा कोई भी नहीं है जो जानता न हो. वहीं अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा को नई उपलब्धियों तक पहुंचाने वाली प्रसिद्ध गणितज्ञ कैथरीन जॉनसन का निधन हो गया है. अंतरिक्ष यात्रा से संबंधित उनकी गणनाओं ने अंतरिक्ष में मानव को पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. कैथरीन ही वह महिला थीं जिनकी गणनाओं से मानव को सुरक्षित रूप से अंतरिक्ष में पहुंचाने में सफलता मिली.

उनकी वजह से ही अंतरिक्ष की दौड़ में अमेरिकी सोवियत संघ से आगे निकल पाया. नासा ने सोमवार को कैथरीन के निधन की घोषणा की. वह 101 साल की थीं. कैथरीन नासा के कम्प्यूटर पूल का हिस्सा थीं. यह पूल गणितज्ञों का एक समूह था. 

जानकारी के लिए हम बता दें कि इसी समूह द्वारा बनाए गए डाटा की सहायता से नासा ने अपने पहले सफल अंतरिक्ष मिशन को अंजाम दिया था. कैथरीन नासा के लिए काम करने वाली अश्वेत महिलाओं में से एक थीं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक शिक्षिका के तौर पर की थी.

छोटी उम्र के बच्चे कर रहे है धूम्रपान, इस शोध में हुआ चौकाने वाला खुलासा

इंडोनेशिया : राजधानी जकार्ता में बाढ़ का प्रकोप जारी, राष्ट्रपति भवन भी नही रहा सुरक्षित

चीन: विदेशी सूचना से जुड़ा अवैध काम कर रहा था स्वीडन प्रकाशक, कोर्ट ने दी दस साल की सजा

Related News