सावली सूरत की देखभाल.....

सांवली त्वचा कई लड़कियों में पायी जाती है। और कई महिलाएं तो सांवले रंग को ले कर हीनभावना का शिकार हो जाती हैं, जबकि सांवला-सलोना रंग अधिक आकर्षित करता है | अगर एक ब्यूटीशियन की नजर से देखा जाए तो हर तरह की रंगत खूबसूरत होती है | सिर्फ जरूरत है अपनी त्वचा को पहचानने की और उसे संवारने की ।

सांवली त्वचा की देखभाल

1. रोज सुबह नहाने से पहले 1 चम्मच कच्चा दूध, 1 चुटकी नमक, 2 बूंदें नीबू का रस व 2 बूंदें शहद डाल कर 5 मिनट तक चेहरे पर लगाएं | बाद में साफ पानी से चेहरा धो लें.

2. हफ्ते में 2 बार चंदन व गुलाबजल का फेस पैक जरूर लगाएं . 

3. धूप में सांवली त्वचा गोरी त्वचा से ज्यादा प्रभावित होती है | इसलिए हमेशा सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें . 

4. किसी अच्छी कंपनी के वाइटनिंग फेस वाश से चेहरे को दिन में 2 बार जरूर धोएं.

5. रात को सोते समय अपनी त्वचा के अनुसार वाइटनिंग क्रीम जरुर लगाएं .

मेकअप ऐसा करे->

हलका-फुलका मेकअप करें | अपने चेहरे को पाउडर या फाउंडेशन की मोटी परत से न ढकें | रंग को अधिक गोरा दिखाने वाला फाउंडेशन न लगाएं | गोल्डन आइवरी कलर का फाउंडेशन इस्तेमाल करें | सांवली रंगत पर आंखों में काजल अच्छा लगता है | आईलाइनर और मस्कारा भी जरूर लगाएं | रंगबिरंगा आईलाइनर लगाया जा सकता है पर रंग अधिक शोख नहीं होने चाहिए | ग्रे या भूरे रंग के लेंस भी लगाए जा सकते हैं | ब्लशआन का रंग गाजरी, पीच या गुलाबी होना चाहिए | चेहरा कभी भी रूखा नहीं लगना चाहिए | चेहरे पर मास्चराइजर अवश्य लगाएं | गुलाबी, मैरून या ब्राउन लिपस्टिक अच्छी लगेगी |

गुलकंद खाने वाले रहते है गुलाब जैसे सुन्दर

Related News