यौन उत्पीड़न के मामले में उलझे पचौरी बने टेरी के वाइस चेयरमैन

नई दिल्ली : टेरी अध्यक्ष के रुप में कार्यरत आर के पचौरी जिन पर अपनी सहकर्मी के साथ यौन उत्पीड़न का मामला चल रहा है, इसके बावजूद सोमवार को उन्हें टेरी का वाइस चेयरमैन बनाकर प्रोमोशन दे दिया गया। कहा जा रहा है कि यह पचौरी के लिए हाल ही में बनाई गई है, ताकि संस्था पर उनका दबदबा कायम रहे।

पचौरी की जगह टेरी के डारेक्टर के पद पर अजय माथुर को नियुक्त किया गया है। वाइस चैयरमैन के तौर पर पचौरी के पास संस्था का नियंत्रण होगा। टेरी के कर्मचारियों को इस बात की सूचना एक आंतरिक मेल के जरिए दी गई, जिसमें लिखा गया था कि डॉ अजय माथुर को टेरी का डायरेक्टर नियुक्त किया जाता है और गवर्निंग काउंसिल ने आर के पचौरी को तत्काल प्रभाव से वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

बता दें कि पिछले साल पचौरी पर एक जूनियर सहकर्मी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसके बाद पचौरी छुट्टी पर चले गए थे। इसके कुछ महीनों बाद पचौरी अपने पद पर वापस लौट आए और शिकायतकर्ता को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

Related News