सफलता पाने के लिए सात दिन के सात उपाय

सफलता पाने के लिए ज़रूरी है की आप किसी भी कार्य को पुरे मन से करे.पर इसके अलावा भी कुछ ऐसे सरल उपाय है जिनको अपना कर सफलता पाने में मदद पायी जा सकती है .

सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी दोनों हथेलियों को जोड़कर उनका दर्शन करें और इस मंत्र का उच्चारण करें.

कराग्रे वसते लक्ष्मी कर मध्ये सरस्वती. कर मूले तु गोविन्द: प्रभाते कर दर्शनम् सात दिन सात उपाय

सोमवार- शीशे में अपना मुख मण्डल देखने के उपरांत ही घर से निकलें.

मंगलवार- कोई भी मिष्ठान खाएं.

बुधवार- हरे धनिए के पत्ते खाएं.

बृहस्पतिवार- सरसों के कुछ दाने मुंह में रख कर घर से निकलें.

शुक्रवार- दही खाने के उपरांत ही घर से बाहर जाएं.

शनिवार- अदरक और घी को आपस में अच्छे से मिला लें और उसका सेवन करें.

रविवार-पान का पत्ता अपने पर्स में रखने के उपरांत ही घर से निकलें.

ग्रहशांति पूजा ना करवाने से हो सकते है ये नुकसान

प्यार बढ़ाने के लिए बैडरूम में रखे लव बर्ड्स

सूखे हुए फूलो से भी हो सकता है वास्तु दोष

 

Related News