मध्य प्रदेश के सात जिलों में पंचायत चुनाव सात सितंबर को होना तय

भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग ने अतिवृष्टि के कारण स्थगित त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य/उप चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिए हैं।

रीवा, सतना, सीधी, पन्ना, छतरपुर, उज्जैन और शाजापुर में सात सितंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक चुनाव कराए जाएंगे। इन जिलों में 22 अगस्त को चुनाव होने थे। आयोग की सचिव सुनीता त्रिपाठी ने बताया कि मतदान समाप्त होने के बाद पोलिंग बूथ पर ही पंच पद के लिए मतगणना कराई जाएगी.

जबकि सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतगणना 10 सितंबर को सुबह 8 बजे से विकास खंड मुख्यालय पर कराई जाएगी।

Related News