देर रात भूकंप के सात झटकों से दहला पालघर, लोगों में दहशत का माहौल

पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले में कल आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.8 दर्ज की गई है. 25 जुलाई की रात एक बजकर पांच मिनट पर पालघर के तलासरी में भूकंप का पहला झटका महसूस हुआ. उसके बाद एक के बाद एक सात झटके और महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र पालघर के पास धुंदलवाडी इलाके में था.

एक के बाद एक कई भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद पालघर के लोगों में दहशत फ़ैल गई. देर रात तक लोग अपने घरों के बाहर, पार्क में बैठे हुए दिखाई दिए. इससे पहले शनिवार को भी महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई थी. बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर में इस वर्ष 2019 में कई बार भूकंप महसूस किए जा चुके हैं. 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पालघर में आए दिनों भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे है. दरअसल, महाराष्ट्र के पालघर जिले के अंतर्गत कुछ गांव ऐसे आते हैं, जहां के लोग बार-बार महसूस हो रहे भूकंप के झटकों की वजह से तंबू में रहना पसंद करते है. यहाँ तक कि स्कूल की क्लास भी तंबू में संचालित की जाती है. 

इस ग्लोबल लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज बनी सबसे ऊंची रैंकिंग वाली भारतीय कंपनी

नेशनल टकीला डे: सिर्फ नशा ही नहीं करती टकीला, सेहत के लिए भी होती है फायदेमंद

शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान

Related News