सात दिनों के सात तिलक

क्या आप जानते है कि हफ्ते के अलग अलग दिन अलग अलग तरह के तिलक लगाने से आप अपनी किस्मत को चमका सकते है. हिन्दू धर्म में तिलक लगाने की बहुत मान्यता है. कहते है की तिलक लगा कर शुभ फलो को प्राप्त किया जा सकता है .

आइये जानते है कौन से दिन किस चीज का तिलक लगाना चाहिए -

1 सोमवार- ये दिन शंकर जी का होता है . इस दिन सफ़ेद चन्दन का तिलक लगाना चाहिए . 2  मंगलवार- ये दिन हनुमान जी का होता है .इस दिन चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर  का तिलक लगाना चाहिए . 3 बुद्धवार-  ये दिन माँ दुर्गा और गणेश जी का होता है .इस दिन सूखे सिन्दूर का तिलक लगाना चाहिए .

4 गुरूवार - ये विष्णु जी का दिन होता है .इस दिन पीला चन्दन या हल्दी का तिलक लगाना चाहिए . 5 शुक्रवार - ये दिन देवी लक्ष्मी का होता है .इस दिन अबीर और गुलाल का तिलक लगाना चाहिए . 6 शनिवार - ये शनिदेव का दिन होता है .इस दिन भस्म या काजल का तिलक लगाए . 7 ये दिन सूर्यदेव का होता है .इस दिन लाल रोली का तिलक लगाना चाहिए .

Related News