तिल के तेल से दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

अगर आपको भी ऐसा लगता है कि घर में घुसते ही तनाव का माहौल भर उठता है और मन में उदासी होने लगती है तो आपको जरुर आजमाने चाहिये ये तरीके.

1-सूरज की किरणों घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाने में बहुत की महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. घर की सारी खिडकियों व दरवाज़ों को खोलें और ताज़ी हवा को अंदर आने दें. आप चाहें तो पंखा भी चला सकते हैं.

2-अगरबत्ती और धूप में मौजूद खुशबू आपके घर को महक से भर देगी. ये सुगंधित चीज़ें आपके घर को एक नई ऊर्जा के साथ भरती हैं.

3-कहते हैं कि तिल के तेल को जलाने से आपके आस-पास बुरी शक्तियां नहीं भटकती. यह काला जादू को भी विफल करने की शक्ति रखता है.

4-ध्यान, आपके विचलित मन को शांति से भरता है. ध्यान करने के बाद व्यक्ति को सुकून महसूस होता है. प्राणायाम वायु के माध्यम से आपके शरीर में मौजूद अशुद्धियों को बाहर निकालता है. प्राणायाम से आप अपनी भावनाओं पर काबू पा सकते हैं.

जानिए वास्तु के हिसाब से कैसा हो घर का गार्डन

वास्तु दोष खत्म करने के लिए करे निम्बू मिर्ची का प्रयोग

 

Related News