हितों के टकराव मामले में हरभजन पर लगे गंभीर आरोप

मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लोकपाल जस्टिस एपी शाह ने हितों के टकराव मामले में बोर्ड से ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह से स्पष्टीकरण मांगने को कहा है. इसमें भज्जी को बताना होगा कि उन्हाेंने अपने आप को खेल पोशाक बनाने वाली कंपनी भज्जी स्पोर्ट्स से अलग कर लिया है या नहीं? भज्जी स्पोर्ट्स घरेलू क्रिकेट टीमों को किट एवं अन्य साजो सामान उपलब्ध कराती है.

जस्टिस शाह ने बोर्ड से कहा है कि वह भज्जी से इस बारे में स्पष्टीकरण लें कि क्रिकेटर ने BCCI के साथ उनके करार तक खुद को भज्जी स्पोट्स से किसी प्रकार के प्रबंधन से अलग कर लिया है. लोकपाल के अनुसार हरभजन BCCI के साथ करार होने तक तो भज्जी स्पोर्ट्स के प्रबंधन में रह सकते हैं और इसके प्रायोजन से जुड़े रह सकते हैं.

जस्टिस शाह ने BCCI को बताया है कि उन्हें हरभजन के खिलाफ हितों के टकराव मामले में कई शिकायतें भी मिली हैं.कि खिलाड़ी, कोच, चयनकर्ता और प्रशासक भी इस तरह से कंपनियों और एकेडमियों से जुड़े हुए हैं बोर्ड ने इसे गलत ठहराया है.

Related News