7/11 मुंबई धमाके में घायल शख्स ने आज ली अंतिम साँस

मुंबई : भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में 11 जुलाई, 2006 को ट्रेन में श्रृंखलाबद्ध सात बम धमाके हुए थे. ये बम धमाके 11 मिनट के भीतर हुए थे. इन श्रृंखलाबद्ध बम धमाको को मीरा रोड पर अंजाम दिया गया था. इन बम धमाको में घायल एक 36 वर्षीय व्यक्ति ने आज अपनी अंतिम साँसे ली. घायल पिछले नौ वर्षों से स्थानीय अस्पताल में कोमा में था. मृतक पराग सावंत के परिवार ने जानकारी दी कि वह ट्रेन धमाके में घायल हुआ था और तभी से सिर्फ एक बार 2008 में कुछ समय के लिए कोमा से बाहर आया था. उसके बाद पराग फिर से कोमा में चला और फिर कभी कोमा से बाहर नहीं आया.

पराग सावंत चर्च गेट से चलकर विरार तक जाने वाली ट्रेन में यात्रा कर रहा था. जिसमें मीरा रोड करीब लगातार सात श्रृंखलाबद्ध बम धमाके 11 मिनट के अवधि के अंदर हुए. इससे पहले उसे मीरा रोड स्थित भक्तिवेदांता अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. उसके बाद में उसे हिंदुजा अस्पताल भेज दिया गया. इन बम को प्रेशर कुकर में रखा गया था. इसमें 209 लोग मारे गए थे और 700 लोग गंभीर रुप से घायल हुए थे.

Related News