दिखा सेरेना का नया रूप

नई दिल्ली : टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स का न्यूयॉर्क फैशन वीक के दौरान नया रूप देखने को मिला। सेरेना ने महिला सशक्तिकरण से संबंधित एक कविता पढ़ी, जो उन्होंने स्वयं लिखी थी। सेरेना ने सेरेना विलियम्स सिग्नेचर स्टेटमेंट कलेक्शन को प्रमोट करते समय इस कविता को पढ़कर सुनाया।

कविता इस प्रकार हैं, ‘वह अपनी निराशा को जीत में बदलती है, अपने दुख को खुशी में। खुद को खारिज किए जाने को स्वीकृति में अगर कोई उस पर विश्वास नहीं करता तो कोई फर्क नहीं पड़ता। वह खुद पर विश्वास करती है। कोई उसे रोक नहीं सकता। कोई उसे हाथ नहीं लगा सकता। वह महिला है।‘

सेरेना ने इसके बाद इंटरव्यू के दौरान बताया, ‘मैंने यह कविता विम्बल्डन के बाद और रियो ओलिंपिक के दौरान लिखी और इस कविता को लिखने का मकसद नारी को सशक्त करना है।

सेरेना का 20 साल का दबदबा हुआ ख़त्म, एजेंलिक कर्बर बनी नंबर 1

 

Related News