सेरेना विलियम्स ने क्रिस्टीना मैकहेल को हराया

वर्ल्ड की टॉप टेनिस प्लेयर सेरेना विलियम्स के द्वारा हाल ही में क्रिस्टीना मैकहेल को दूसरे चरण के दौरान 6-3, 5-7, 6-2 से हराया गया है. साथ ही जानकारी में यह भी बता दे कि अगले चरण यानि कि तीसरे दौर में सेरेना का मुकाबला कजाखस्तान की जरीना दियास से होने वाला है. बता दे कि जरीना के द्वारा दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया की डारिया गावरिलोवा को 7-5, 6-3 से शिकस्त दी गई है.

जानकारी में यह बात सामने आ रही है कि सेरेना के द्वारा मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया गया और साथ ही 40 बेजा भूलें की गई, जिसके चलते मैच तीसरे सेट में पहुँच गया. इस मैच के बाद खुद सेरेना ने भी यह माना कि मैकहेल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

इसके साथ ही जानकारी में यह बात भी सामने आ रही है कि रूस की पेत्रा क्वितोवा भी अमेरिका की इरिना फाल्कोनी को 6-1, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में पहुँचने मे कामयाब हो गई है. जबकि साथ ही यह भी बता दे कि अब उनका मैच रूस की एकातेरिना मकारोवा से होने वाला है.

Related News