सेरेना और मरे ने आसानी से पार किया पहला पड़ाव

नई दिल्ली : ओलिंपिक में रविवार का दिन टेनिस स्पर्धा के लिहाज से जरा भी उलटफेर वाला नहीं रहा और मौजूदा चैम्पियन सेरेना विलियम्स और एंडी मरे के अलावा राफेल नडाल सहित सभी शीर्ष खिलाड़ियों को जीत मिली.

रविवार को रियो ओलम्पिक में टेनिस के पहले दौर के मुकाबले हुए जिसमें चार स्वर्ण पदक जीत चुकीं अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना ने आसान मुकाबले में आस्ट्रेलिया की दारिया गावरिलोवा को 6-4, 6-2 से हराया. सेरेना ने यह मुकाबला आसानी से एक घंटा 31 मिनट में जीत लिया.

वहीं शीर्ष ब्रिटिश स्टार और मौजूदा चैम्पियन मरे ने सर्बिया के विक्टर ट्रोइकी को एक घंटा 23 मिनट में 6-3, 6-2 से हरा दिया. बीजिंग ओलम्पिक विजेता पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्पेन के नडाल ने अर्जेटीना के फेदेरीको डेलबोनिस को 6-2, 6-1 से हराया. उन्हें यह मैच जीतने में एक घंटा 26 मिनट का समय लगा.

एक बार फिर ब्लैक बिकनी में सामने आई सेरेना विलियम्स

वही आपको बताते चले की दिग्गज खिलाडी सेरेना विलियम्स की बड़ी बहन वीनस विलियम्स महिला एकल वर्ग में पहले दौर में बेल्जियम की फ्लिपकेंस से हारकर बाहर हो चुकी हैं.

Related News