प्रिंस अली को मात देकर फीफा के पांचवीं बार अध्यक्ष बने सेप ब्लाटर

ज्यूरिख : सेप ब्लाटर शुक्रवार को लगातार पांचवीं बार फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के अध्यक्ष चुन लिए गए। पहले चरण के मतदान में ब्लाटर और उनके प्रतिद्वंद्वी जॉर्डन के प्रिंस अली बिन अल-हुसेन किसी को भी दो तिहाई बहुमत हासिल नहीं हो सका, जिसके कारण दूसरे चरण के मतदान की नौबत आई। हालांकि प्रिंस अली बिन अल-हुसेन ने इसके बाद अपना नाम वापस ले लिया और ब्लाटर बिना दूसरे चरण के मतदान के फीफा के अध्यक्ष घोषित कर दिए गए।

पहले चरण के मतदान में ब्लाटर को 133 मत मिले थे, जबकि अल-हुसेन 73 हासिल कर सके। ब्लाटर 1998 से लगातार फीफा के अध्यक्ष हैं और यह उनका पांचवां कार्यकाल होगा। गौरतलब है कि अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा शुरू किए गए भ्रष्टाचार के व्यापक आरोपों के बीच बुधवार को फीफा के सात अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद ब्लाटर चारों ओर से आलोचना झेल रहे थे और उनसे इस्तीफा देने की मांग की जा रही थी।

Related News