अलगाववादी यासीन मलिक गिरफ्तार

श्रीनगर : अलागववादियों के संयुक्त गुट द्वारा कश्मीर में बंद और प्रदर्शन के आहवान को देखते हुए सरकार ने एहतियात के तौर पर कल शुक्रवार को जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट के चेयरमैन यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया.

बता दें कि जेकेएलएफ के चेयरमैन यासीन मलिक को पुलिस ने सुबह उनके घर पर छापा मारा और उन्हें हिरासत में ले लिया.कश्मीर में आज अलगाववादियों द्वारा सिविल नागरिकों की हत्या के खिलाफ बंद का आह्वान किया गया है. बंद के आहवान के कारण आज कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

अधिकारिक जानकारी के अनुसार रैनावारी, खान्यार, नौहाटा, एम आर गंज और सफाकदल के साथ-साथ श्रीनगर के मैसूमा और करालखुद में प्रतिबंध लगाया गया है. उल्लेखनीय है कि जिला न्यायाधीश के आदेश अनुसार सरकारी कर्मचारियों, बैंक स्टाफ , परीक्षा देने वाले छात्रों को प्रतिबंधों से मुक्त रखा गया है. गिलानी, मीरवायज और मलिक की नुमाइंदगी वाले गुट ने लोगों से प्रदर्शन करने को भी कहा है, जबकि मीरवायज उमर फारूक को उनके नगीन स्थित आवास में और गिलानी को हैदरपोरा में नजरबंद किया गया है.

यह भी देखें

जनरल रावत ने जम्मू-कश्मीर की शिक्षा प्रणाली पर चिंता जताई

कश्मीर की हसीन वादियों पर छाया आतंकियों का साया, सेना अलर्ट

 

Related News