कॉमनवेल्थ घोटाले के मामले में आज होगी सजा

नई दिल्ली : 2010 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले के पहले मामले में दिल्ली की एक कोर्ट आज 7 दोषियों को सजा सुनाएगी. इस मामले में सजा को लेकर मंगलवार को सुनवाई पूरी कर ली गई है. 1.42 करोड़ रूपए के इस स्ट्रीट लाइटिंग घोटाले में दिल्ली नगर निगम के अधिकारी भी शामिल हैं. कॉमनवेल्थ घोटाले से जुड़ा यह पहला मामला है, जिसमें फैसला सुनाया जाएगा.

विशेष CBI जज बृजेश गर्ग ने कहा कि 'CBI और बचाव पक्ष के वकीलों की दलीलें सुनी जा चुकी हैं. अब बुधवार को सजा सुनाई जाएगी.'

इस मामले में कोर्ट ने MCD के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर डीके सुगन, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ओपी महला, अकाउंटेंट राजू वी और टेंडर क्लर्क गुरचरण सिंह के अलावा प्राइवेट कंपनियों स्वेस्का पावरटेक इंजीनियरिंग लिमिटेड, उसके एमडी टीपी सिंह और डायरेक्टर जेपी सिंह को दोषी ठहराया है. ये सभी आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, जालसाजी के साथ ही भ्रष्टाचार निवारण कानून से जुड़ी धाराओं के अंतर्गत दोषी पाए गए हैं.

Related News