सेंसेक्स 310 अंक गिरा, निफ़्टी 8600 के नीचे फिसला

बुधवार को घरेलू शेयर बाजार तेज गिरावट के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी 8600 के नीचे फिसला है, तो सेंसेक्स में 350 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. कमजोरी के इस माहौल में सेंसेक्स 27750 के नीचे फिसल गया और निफ्टी 8570 के नीचे आ गया था. अंत में सेंसेक्स 27800 के आसपास बंद हुआ है, तो निफ्टी 8575 पर आ गया.

आज बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 310 अंक यानी 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ 27775 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 103 अंक यानी 1.2 फीसदी गिरकर 8575 के स्तर पर बंद हुआ.

उधर, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी रही. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 12645 के आसपास बंद हुआ है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 12200 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है.

वैश्विक सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स और निफ्टी में दिखी मजबूती

Related News