सेंसेक्स में कायम रही तेज़ी

कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सुबह सेंसेक्स और निफ़्टी में बढ़िया तेजी देखी गई . हालाँकि बाजार में अनिश्चितता का माहौल बने रहने से उतार-चढ़ाव लगा रहता है. वैश्विक उतार -चढ़ाव के कारण बाजार का माहौल स्थिर नहीं रह पा रहा है.

 भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर नई ऊंचाई पर बंद हुए।. वैश्विक बाजार  से मिले संकेतों के साथ सरकार द्वारा बैंकों में एफडीआई की सीमा बढ़ाने पर विचार किए जाने से बैंकिंग शेयरों में तेजी से बाजार नए स्तर पर बंद हुआ.आज सुबह 10:26 बजे सेंसेक्स 358अंकों की तेजी के साथ 35440पर कारोबार कर रहा था . वहीं निफ़्टी 77 अंक की तेजी के साथ 10866पर कारोबार कर रहा था . इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी देखी गई. बीएसई 358अंकों की तेजी के साथ 33440पर कारोबार कर रहा था , वहीं एनएसई 77अंक की तेजी के साथ 10866पर कारोबार कर रहा था .

बता दें कि जब गुरुवार को जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स में तेजी तो रही ,लेकिन रिकार्ड स्तर से नीचे आ गया. सेंसेक्स 178 अंकों की तेजी के साथ 35260 के स्तर पर बंद हुआ . वहीं निफ़्टी 28 अंकों की तेजी के साथ 10 817 के स्तर पर बंद हुआ .

यह भी देखें

नव निवेश से होगा भारत-इजराइल का भविष्य निर्माण- नेतन्याहू

विकास और जनता की उम्मीदों को पूरा करेगा राजस्थान का बजट

 

Related News