सेंसेक्स हुआ 300 के पार

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भी सुबह बाजार में तेज़ी देखी गई. सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों में शुरुआती तेज़ी नज़र आई, हालाँकि बाजार में अनिश्चितता का माहौल बने रहने से उतार-चढ़ाव लगा रहता है. वैश्विक उतार -चढ़ाव के कारण बाजार का माहौल स्थिर नहीं रह पा रहा है.

बता दें कि आज शुक्रवार को सुबह 10:19 बजे सेंसेक्स 242 अंकों की तेज़ी के साथ 33191 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ़्टी भी 75 अंकों की तेज़ी के साथ 10242 पर कारोबार कर रहा था . इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेज़ी देखी गई. बीएसई 242 अंकों की तेज़ी के साथ 33191पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई भी 75 अंकों की तेज़ी के साथ 10242 पर कारोबार कर रहा था.

आज हफ्ते के आखिरी दिन जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स में तेजी बरकरार थी और सेंसेक्स 301 अंकों की तेजी के साथ 33250 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ़्टी 98 अंकों की तेजी के साथ 10265 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेज़ी देखी गई. बीएसई 301 अंकों की तेज़ी के साथ 33250 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई भी 98 अंकों की तेज़ी के साथ 10265 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी देखें

स्नैक्स जैसे खाद्य पदार्थ बेचेगी पतंजलि

जेट एयरवेज का मुनाफा घटा

Related News