सेंसेक्स में 92 अंकों की तेज़ी

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह बाजार में सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों में तेजी नज़र आई, हालाँकि बाजार में अनिश्चितता का माहौल बने रहने से उतार-चढ़ाव लगा रहता है. वैश्विक उतार -चढ़ाव के कारण बाजार का माहौल स्थिर नहीं रह पा रहा है.

उल्लेखनीय है कि वैश्विक बाज़ार से मिले सकारात्मक संकेतों से मंगलवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की तेज शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में आईटी को छोड़ सभी सेक्टरल इंडेक्स में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं हैवीवेट शेयरों ओएनजीसी, आईटीसी, एसबीआई, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक में खरीददारी दिख रही है.सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की बढ़त के साथ 64.22 के स्तर पर खुला.

 बता दें कि आज मंगलवार को सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 92अंकों की तेजी के साथ 33694पर कारोबार कर रहा है , वहीं निफ़्टी भी 29अंकों की तेजी के साथ 10418 पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी देखी गई. बीएसई 92 अंकों की तेजी के साथ 33694 पर कारोबार कर रहा है , वहीं एनएसई भी 29 अंकों की तेजी के साथ 10418पर कारोबार कर रहा है.

यह भी देखें

गत वर्ष के मुकाबले चीनी उत्पादन में इजाफा

ट्राई ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की दरें घटाई

 

Related News