सेंसेक्स -निफ़्टी दोनों गिरे

नई दिल्ली : वैश्विक बाज़ार से मिले सकारात्मक संकेतों से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई.लेकिन कारोबार बंद होने तक सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों में गिरावट आ गई.

बता दें कि आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाज़ार में तेजी का नज़ारा दिखाई दिया था .सेंसेक्स 114 अंक बढ़कर 34,411 अंक पर खुला. वहीं निफ्टी 51 अंक की उछाल के साथ 10,596 अंक पर खुला था .सुबह 9 :56 बजे सेंसेक्स 119 अंकों की तेजी के साथ 34416 के स्तर पर कारोबार कर रहा था .जबकि निफ़्टी 31 अंकों की तेजी के साथ 10576 के स्तर पर कारोबार कर रहा था . इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी देखी जा रही थी .बीएसई 119 अंकों की तेजी के साथ 34416 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ,वहीं एनएसई 31 अंकों की तेजी के साथ 10576 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

लेकिन दिन भर के कारोबार में बंद होने तक बाज़ार में गिरावट आ गई और सेंसेक्स 286 अंकों की गिरावट के साथ 34010 के स्तर पर बंद हुआ .जबकि निफ़्टी 93 अंकों की गिरावट के साथ 10452 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई और एनएसई में भी गिरावट देखी गई .

यह भी देखें 

नीरव मोदी का पासपोर्ट हुआ सस्पेंड

हफ्ते के आखिरी दिन की शुरुआत बढ़त से हुई

 

Related News