138 अंक गिरा सेंसेक्स

मुम्बई : शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरूवार को शुरुआत में बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिला है.

आज कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में खबर लिखे जाने तक 138 अंको की गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही अभी सेंसेक्स 138 अंक गिरकर 27,698 अंक पर चल रहा है, जबकि निफ्टी के बारे में बात करें तो यह भी 59 अंक गिरकर 8,555 पर कारोबार कर रहा है.

इसके अलावा बीएसई 145अंक की गिरावट के साथ 27,691 पर चल रहा है, वहीँ एनएसई 59 अंक की गिरावट के साथ 8,555 पर चल रहा है

Related News