सेंसेक्स 210 और निफ्टी 62 अंक उछला

नई दिल्ली : सप्ताह के आखरी कारोबारी सत्र में अमेरिकी और एशियाई बाजारों में सुस्ती के संकेतो के बावजूद घरेलू मार्केट की शुरुआत तेजी से हुई.सेंसेक्स 210 अंक बढकर 26569 और निफ्टी 62 अंक बढकर 8132 पर पहुँच गया.

बाजार में चौतरफा खरीदारी के चलते सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान  पर कार्य कर रहे हैं. फार्मा, बैंक, निफ्टी और मेटल इंडेक्स में दो फीसदी तक की तेजी है.वहीँ रियल्टी इंडेक्स बढकर 184 पर पहुँच गया है.

उधर निफ्टी में शामिल 50 में से 42 स्टाक्स में खरीदारी का रुझान मिल रहा है.

Related News