लाल निशान से हुई कारोबार की शुरुआत

मुम्बई : कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत ही लाल निशान पर हुई. बाजार शुरू होते ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है.

बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 37.30 अंक की गिरावट के साथ 28630.92 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीँ एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23.65 अंक की गिरावट के साथ 8807.9 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

बढ़त वाले शेयरों में रिलायंस लिमिटेड, टाटा कंसल्टेंसी, एल एंड टी, डॉ. रेड्डीज, सन फार्मा और कोल इंडिया शामिल हैं.जबकि आईटीसी लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, इनफोसिस, एचडीएफसी बैंक और टाटा मोटर्स के कारोबार में गिरावट देखी गई.

सेबी ने विदेशी निवेश के नियमों को किया शिथिल

Related News