सेंसेक्स -निफ़्टी में रही गिरावट

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सुबह बाजार में सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों में शुरुआती तेज़ी देखी गई. हालाँकि बाजार में अनिश्चितता का माहौल बने रहने से उतार-चढ़ाव लगा रहता है. वैश्विक उतार -चढ़ाव के कारण बाजार का माहौल स्थिर नहीं रह पा रहा है. उल्लेखनीय है कि वैश्विक बाजार से मिले संकेतों से बुधवार को घरेलू स्टॉक मार्केट बढ़त के साथ खुला था.

बता दें कि आज बुधवार को शुरुआत तेज़ी देखी गई. सुबह 10:37 बजे सेंसेक्स 84अंकों की तेज़ी के साथ 34094पर कारोबार कर रहा था . वहीं निफ़्टी भी फ़िलहाल 09अंक की तेज़ी के साथ 10540 पर कारोबार कर रहा था इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेज़ी देखी गई. बीएसई 84अंकों की तेज़ी के साथ 34094 पर कारोबार कर रहा था वहीं एनएसई भी09 अंक की तेज़ी के साथ 10540 पर कारोबार कर रहा था.

लेकिन बुधवार को जब कारोबार बंद हुआ तो बाज़ार का रुख पूरी तरह बदला हुआ था. सुबह तेजी की ऊंचाइयां छूने वाला बाज़ार बंद के दौरान गिरावट के दौर से गुजरने लगा. सेंसेक्स 98 अंकों की गिरावट के साथ 33911 के स्तर पर बंद हुआ . जबकि निफ़्टी 40 अंकों की गिरावट के साथ 10490 के स्तर पर बंद हुआ .इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी गिरावट देखी गई. बीएसई 98अंकों की गिरावट के साथ 33911 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं एनएसई भी 40 अंक की गिरावट के साथ 10490 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी देखें

इंफो ऐज ने किया यूनिवेरायटी में निवेश

जीएसटी के कारण अहम रहा यह साल

 

Related News