सेंसेक्स -निफ़्टी में गिरावट

शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो वैश्विक कमजोर संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. गुरूवार को सेंसेक्स 28 अंक गिरकर 33,817 अंक पर खुला. वहीं निफ्टी 43 अंक टूटकर 10,354 अंक पर खुला.आईटी को छोड़ सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोरी से बाजार में गिरावट बढ़ गई .

आपको जानकारी दे दें कि गुरुवार सुबह से बाजार में कमजोरी का रुख नजर आ रहा था.सुबह 11 :33 बजे सेंसेक्स 101 अंकों की गिरावट के साथ 33743 के स्तर पर कारोबार कर रहा था , जबकि निफ़्टी 38 अंकों की गिरावट के साथ 10358 के स्तर पर कारोबार कर रहा था . इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी गिरावट रही . बीएसई 101 अंकों की गिरावट के साथ 33743 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं एनएसई 38 अंकों की गिरावट के साथ 10358 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स 25 अंकों की गिरावट के साथ 33819 के स्तर पर बंद हुआ .जबकि निफ़्टी 14 अंकों की गिरावट के साथ 10382 के स्तर पर बंद हुआ . यही स्थिति बीएसई और एनएसई की भी रही. बीएसई 25 अंकों की गिरावट के साथ 33819 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई 14 अंकों की गिरावट के साथ 10382 के स्तर पर बंद हुआ .

यह भी देखें

ईडी ने नीरव मोदी की 9 महंगी कारें जब्त की

सर्वोच्च न्यायालय ने आवासीय टॉवरों का ब्योरा माँगा

 

Related News