गौरी - शांतनु के बाद अब एक और सीनियर पत्रकार की हत्या

पंजाब: गौरी लंकेश, शांतनु भौमिक की हत्या के बाद अब पंजाब के सीनियर पत्रकार के.जे सिंह और उनकी माता जी की हत्या कर दी गई है. ऐसा बताया जा है कि, पत्रकार के मोहाली स्थित घर में ही कुछ लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है.    बताया गया है कि, उन दोनों की लाशें उनके मोहाली स्थित घर में ही मिली है, बता दे के.जे सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से अपनी पत्रकारिता का सफर शुरु किया था, जिसके बाद वो टाइम्स ऑफ इंडिया में बतौर पत्रकार जुड़े रहे. के.जे सिंह अविवाहित थे और वो अपनी माता जी के साथ ही रहते थे. 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फ़िलहाल पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु कर दी है. हालांकि उनकी हत्या किन कारणों से हुई है यह भी बाकी दो पत्रकारों की तरह रहस्यमय बनी हुई. पुलिस ने मीडिया से कहा कि घटना स्थल से कुछ सामान और टीवी आदि गायब पाए गए हैं. 

दलीप ट्राफी के फाइनल में इंडिया रेड भिड़ेगी इंडिया ब्लू से

मै नपुंसक हूँ, मै रेप कर ही नहीं सकता!

राम रहीम का सहारा बना फलाहारी बाबा

Related News