Whatsapp चैट का इस्तेमाल करके भेज सकते है डॉक्यूमेंट

Whatsapp मैसेंजर ऍप को लॉन्च हुए सात साल हो चुके है. अब इस मैसेजिंग ऍप से डॉक्यूमेंट भी भेज सकते है. Whatsapp का यह फीचर एंड्रॉयड वी2.12.453 और आईओएस वी2.12.4 पर उपलब्ध कराया गया है. यूजर्स इसे गूगल प्ले से डाउनलोड कर सकते है. अब गैलेरी की जगह डॉक्यूमेंट्स नाम से एक नया फीचर दिखाई देगा. Whatsapp का नया वर्जन डाउनलोड करने वाले यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है.

डॉक्यूमेंट्स फीचर अभी सिर्फ पीडीएफ फाइल को ही सपोर्ट करता है. एंड्रॉयड Whatsapp के नए वर्जन V2.12.453 में अब 100 से ज्यादा इमोजी देखने को मिलते है. एंड्रॉयड का यह नया वर्जन पांच नै भाषाओ को भी सपोर्ट करता है इसके साथ ही एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो को भी सपोर्ट करता है.

Whatsapp के इस नए फीचर से गूगल ड्राइव, ड्रॉप बॉक्स और माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव फोटो भी शेयर की जा सकती है. इसमें यूजर्स को चैट बैकग्राउंड के लिए कलर चुनने का भी ऑप्शन दिया गया है. आप वीडियो को ज़ूम करके भी देख सकते है. यूजर्स Whatsapp का नया वर्जन ऍप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.

Related News