सेल्फी के शौक ने लड़कियों को पहुंचाया अस्पताल

रूस देश के शहर टैगनरोग में सोमवार को 15 साल की दो लड़कियां के साथ की घटना है इन लड़कियों ने अपनी सेल्फी लेने के लिए मालगाड़ी की छत पर चढ़ गईं. उसी दौरान उन्हें ऊपर से गुजरे एक तार से करंट लग लगने की वजह से उनको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबरों के मुताबिक, उपर से गुजरने वाले तर में हाई वोल्टेज के करंट के कारण दोनों लड़कियां घायल हो गईं, जिसकी घायल लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

पहले भी ऐसी घटना मई महीने में भी एक 18 साल की रोमानियाई लड़की ने सेल्फी के कारण अपनी जान गवानी पड़ गई थी. वो भी ट्रेन पर चढ़कर सेल्फी ले रही थी इसी के चलते उसे 27 हजार वोल्ट के तार से करंट लगने से उसकी मौत हो गई. सप्ताह में 5 घंटे सेल्फी लेने में व्यतीत करती हैं लड़कियां. एक अध्य्यन के मुताबिक, लड़कियां हफ्ते में पांच घंटे सेल्फी लेने में बिताती हैं. लड़कियां दिन में कम से कम 48 मिनट से लेकर सप्ताह में 5 घंटे 36 मिनट तक का समय सेल्फी लेने में गुजारती हैं.

Related News