हैदराबाद के युवक ने बनाई हवा से पानी बनाने वाली मशीन

हमने आज तक हवा से सिर्फ बिजली बनते ही देखा है, किन्तु हाल ही में एक अजीब कारनामा सामने आया है जिसने सारी तकनिकी को फ़ैल कर दिया है. इसके चलते हैदराबाद के युवक ने हवा से पानी बनाकर दिखा दिया है. यह बात सुनने में थोड़ी अजीब है किन्तु सच है.

हैदराबाद के रहने वाले 22 वर्षीय जव्वाद पटेल ने यह कारनामा कर दिखाया है. जव्वाद ने एक ऐसी मशीन विकसित की है जो हवा को पानी में बदल देती है और इस पानी को पी भी सकते हैं.

जव्वाद पटेल इलैक्ट्रानिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र है. जिसने एशिया का पहला 3डी प्रिंटेड सेल्फ फिलिंग वाॅटर डिवाइस बनाया है. यह डिवाइस हवा को पानी में परिवर्तन कर देगा. यही नही इस पानी को आप पी भी सकते हो और इसका उपयोग कर सकते हो.

Related News