झारखण्ड चयन आयोग ने दिया कांस्टेबल बनने का मौका

कॉन्स्टेबल बनने की इच्छा रखने वालो के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग लेकर आया हैं कॉन्स्टेबल बनने का सुनहरा मौका. आयोग झारखण्ड कांस्टेबल कॉम्पिटिटिव परीक्षा 2015 के लिए विज्ञप्ति जारी कर चूका हैं.विभाग ने यह विज्ञप्ति कांस्टेबल के कुल 7129 पदो के लिए जारी की हैं.जिसमे महिला और पुरुष दोनों वर्ग के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गयी हैं जिसमे आरक्षित वर्ग के हिसाब से विशेष छूट दी जायगी. साथ ही आवेदनकर्ता का झारखण्ड शिक्षा विभाग से 10 वीं उत्तीर्ण होना ज़रूरी हैं .

इन पदो पर आवेदन के लिए आवेदनकर्ता का चयन तीन चरणो के बाद किया जायगा जिसमे पहले प्रारंभिक शिक्षा जिसके बाद मुख्य परीक्षा और अंत में शारीरिक परीक्षा होगी. चयनित उम्मीदवारों को 5200 रूपए से 20200 रूपए प्रति माह का वेतनमान दिया जायेगा.आवेदनकर्ता को आवेदन सिर्फ online तरीके से ही करना होगा अप्लाई करने और बाकि जानकारी के लिए विभाग की webside www.jssc.in पर login कर सकते हैं.आवेदन के लिए सामान्य और ओबीसी कैंडिडेट्स को 200 रूपए और एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए 50 रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित हैं.

Related News