सहवाग और शोएब की होगी बर्फ के मैदान पर टक्कर

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज 'वीरेंद्र सहवाग' और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज 'शोएब अख्तर' जल्द ही एक बार फिर आमने सामने होंगे. दोनों के बीच एक बार फिर मुकाबला देखने को मिलेगा. लेकिन ये दोनों खिलाड़ी का मुकाबला क्रिकेट के मैदान पर नहीं बल्कि आइस क्रिकेट में देखने को मिलेगा. दोनों की भिंडत स्विट्जरलैंड के सेंट मौरिट्ज में बर्फ की झील पर एल्प्स पर्वत के सामने होगी.

साल 1988 में सेंट मौरिट्ज में एक शौकिया क्रिकेट मैच हुआ था. और अब पहली बार क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ियों का यहाँ मुकाबला होगा. वही साल 2018 में यहाँ 8 और 9 फरवरी को टी-20 मैच भी खेला जायेगा. इस मैच में सहवाग और शोएब अख्तर के साथ-साथ मोहम्मद कैफ, महेला जयवर्धने, लसिथ मलिंगा, माइकल हसी, ग्रीम स्मिथ, जैक कैलिस, डेनियल विटोरी, नाथन मैकुलम, ग्रांट इलियट, मोंटी पनेसर और औवैस शाह भी खेलते हुए नजर आएंगे.

सहवाग ने बताया कि, "मैंने कभी सोचा नहीं था कि बर्फ पर क्रिकेट खेलना संभव है, लेकिन ये अब हो रहा है. मैं इसका अनुभव करना चाहता हूं. यह गंभीर क्रिकेट नहीं होगा, लेकिन फिर भी यहां खेलना चुनौतिपूर्ण होगा." वही कैफ ने बताया कि, "यूरोप में क्रिकेट लोकप्रिय नहीं है, लेकिन इस शुरुआत से हम वहां प्रभाव छोड़ पाएंगे. बर्फ पर खेलना सुनने में काफी रोचक लगता है. "

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

युवराज के यो यो टेस्ट से नाखुश है बीसीसीआई

मैच का रुख बदलते है बुमराह और भुवनेश्वर - संजय मांजरेकर

गांगुली को मुशर्रफ का फ़ोन....

 

Related News