सेहत के दोहे

आप सभी ने कबीर के दोहो के बारे में सुना होगा. धार्मिक, प्यार, गंभीर और भी अलग अलग दोहो के बारे में सुना या पढ़ा होगा. लेकिन आज हम आपको सेहत के कुछ ऐसे दोहे बता रहे हैं जिन्हे याद कर लेने से यह आपको सेहतमंद रखने में मदद करेंगे. तो आइए इन दिलचस्प सेहत के दोहो पर एक नजर डालें. 

1.  दही मथें माखन मिले, केसर संग मिलाय, होठों पर लेपित करें, रंग गुलाबी आय..

2. बहती यदि जो नाक हो, बहुत बुरा हो हाल,  यूकेलिप्टिस तेल लें, सूंघें डाल रुमाल..

3.  अजवाइन को पीसिये, गाढ़ा लेप लगाय, चर्म रोग सब दूर हो, तन कंचन बन जाय..

4.  अजवाइन को पीस लें, नीबू संग मिलाय,  फोड़ा-फुंसी दूर हों, सभी बला टल जाय..

5. अजवाइन-गुड़ खाइए, तभी बने कुछ काम,  पित्त रोग में लाभ हो, पायेंगे आराम..

6. ठण्ड लगे जब आपको, सर्दी से बेहाल,  नीबू मधु के साथ में, अदरक पियें उबाल..

7. अदरक का रस लीजिए. मधु लेवें समभाग,  नियमित सेवन जब करें, सर्दी जाए भाग..

8.   रोटी मक्के की भली, खा लें यदि भरपूर,  बेहतर लीवर आपका, टी० बी० भी हो दूर..

9.  गाजर रस संग आँवला, बीस औ चालिस ग्राम,  रक्तचाप हिरदय सही, पायें सब आराम..

10.  शहद आंवला जूस हो, मिश्री सब दस ग्राम,  बीस ग्राम घी साथ में, यौवन स्थिर काम..

Related News