भारत के 36 मेडिकल कॉलेज में पहली बार देखी गई लाइव सर्जरी

इंदौर। इंडियन आर्थोपेडिक्स एसोसिएशन शाखा इंदौर द्वारा शुक्रवार को नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इंदौर, देहरादून, चेन्नई, मुंबई समेत पुरे भारत के कई बड़े शहरों के 36 मेडिकल कॉलेज में छात्रों ने हड्डी रोग के जटिल ऑपरेशन की लाइव सर्जरी देखी। इसमें आर्थोस्कोपी ऑपरेशन किया गया। प्रत्यारोपण, बच्चों में होने वाले हड्डी के ऑपरेशन्स और दूरबीन पद्धति के ऑपरेशन को लाइव दिखाया गया।

इस आयोजन के लिए शहर के बांबे हॉस्पिटल को चुना गया, जिसमें विशेष रूप से एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एचआर झुनझुनवाला और बांबे डॉ. राम प्रभु ने भी सर्जरी की। अध्यक्ष डॉ. अनिल अग्रवाल ने बताया कि इंदौर के 3 मेडिकल कॉलेजों में सर्जरी का लाइव टेलीकॉस्ट किया गया। दरअसल, एसोसिएशन ने एक टीचिंग प्रोग्राम शुरू किया है। इसके तहत पहली बार यह यह प्रयास किया गया। कई शहरों में डॉक्टरों ने सर्जरी देखी। दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन के बारे में बताया गया। इसमें कम टांके लगाए जाते हैं।

Related News