हरियाणा का ये नाई इस तरह काट रहा है बाल, वायरल हुई तस्वीरें

कोरोना के दौर में लोगों की जिंदगी बदल रही है वहीं साथ ही में चीजें भी बदल रही हैं. फिलहाल सोशल डिस्टेंस लोगों ने बना रखा है. हालांकि लॉकडाउन में लोगों ने घर में बाल काटने शुरू कर दिए थे. यहां तक कि लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की थी. हाल ही में एक तस्वीर सामने आई है जो की हरियाणा से, यहां के नाई तो जनाब पीपीई पहनकर बाल काट रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, ये तस्वीर हरियाणा के पंचकूला की है. इसका कैप्शन वो लिखते हैं, ‘हरियाणा: दो भाइयों ने सड़क किनारे अपनी नाई की दुकान लॉकडाउन के बाद खोली है. उनमें से एक ने बताया-ये दुकान हम 20 वर्षों से चला रहे हैं. हम पीपीई अपनी और कस्मटर की सुरक्षा एवं संतुष्टि के लिए लाए हैं. ’ 

इन तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं कि दोनों भाइयों की दुकान सड़क किनारे है. वो पीपीई किट पहनकर लोगों के बाल काट भी रहे हैं. लोगों ने हालांकि इनकी पीपीई किट वाले मामले को लेकर सराहना की, पर एक सवाल भी उठाया कि वायरस तो भैया कस्टमर टू कस्टमर भी फैल सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में अब तक 1,381 कोरोना के मामले आ चुके हैं.   

मजदूर लगातार कर रहे लूटपाट, जानें क्या है कारण

जान पर आई तो भैंस ने शेरों के साथ किया ऐसा, वायरल हुआ वीडियो

एक मिनट में बंदे ने पहनी 32 टी-शर्ट, तोड़ा पूराना रिकॉर्ड

 

Related News