इनकी फोटोग्राफी देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे

दुनियाभर में लोगो में कई तरह के टेलेंट होते है जो वो दर्शाते है। ऐसे में आज हम बात कर रहे है जापान की ऑफ बीट फोटोग्राफर इजुमी मियाजाकी की जो कई ऐसी तस्वीरें क्लिक करती है जो एक अलग ही अंदाज को जाहिर करती है। इसके लिए वे अपनी क्लिक की गई तस्वीरों में स्पेशल इफेक्ट्स दाल देती है।

और उनकी क्लिक की गई अधिकतर तस्वीरों में वे खुद ही होती है। आपको बता दें की इन तस्वीरों को इजुमी ने डबल मी का नाम दिया है। और अभी हाल ही में उन्होंने एक एग्जिबिशन भी लगाई थी अपनी तस्वीरों की जो लगाई गई थी लग्जमबर्ग की वाइल्ड प्रोजेक्ट गैलरी में। आइए देखते है उनके द्वारा क्लिक की गई तस्वीरें।

इस वीडियो में दिखाई गई है आलसी इंसान की फितरत

Video : वायरल हो रहें Sarahah एप के बारे में क्या-क्या कह गए मुंबई वाले

दुनिया भर में ऐसी ऐसी लड़कियां मिलती है ड्राइविंग के दौरान हमें

Related News