टाटा स्टील की सिक्योरिटी SISF के जिम्मे

जमशेदपुर : हाल ही में खबर आई है कि यहाँ टाटा स्टील के प्लांट की सिक्योरिटी को लेकर नया कदम उठाया गया है. बताया जा रहा है कि यहाँ सुरक्षा तैयारी योजना को ध्यान में रखते हुए झारखंड पुलिस के विशेष बल राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (SISF) की एक टुकड़ी को टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में तैनात किया गया है.

बताया जा रहा है कि इस विशेष बल का गठन ही उद्योगों की सिक्योरिटी के लिए किया गया है और यह टीम पूरी तरफ से हथियारों से लेस है और साथ ही काफी प्रशिक्षित भी है. बीते मंगलवार को ही इस विशेष बल को यहाँ टाटा स्टील प्लांट की सिक्योरिटी लिए हरी झंडी मिली है.

इस दौरान वहां मौजूद टाटा स्टील के वीपी सुनील भास्करन का यह कहना है कि SISF की इस टीम को औपचारिक तौर पर कम्पनी की सर्विस में शामिल कर लिया गया है. यहाँ ये टीम 24*7 सर्विस देने वाली है. गौरतलब है कि टाटा की तरफ से बहुत समय पहले ही सरकार से यह आग्रह किया गया था कि जल्द से जल्द उद्योग को सिक्योरिटी प्रदान की जाये.

Related News