आतंक निरोधक एजेंसी की निगरानी में है यूपी का संभल जिला

नई दिल्ली: इन दिनों आतंक निरोधक एजेंसियों की निगरानी में पश्चिमी उतर प्रदेश का संभल जिला है. एजेंसी को जानकारी मिली है कि अलकायदा इन इंडियन सब कॉंटीनेंट के कई सदस्य यहीं हो सकते है. ये समूह को सक्रिय सहयोग दे रहे है।

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठा दवारा शहर की एक अदालत में पेश एक आरोप पत्र में इसका खुलासा हुआ. अलकायदा के बैनर तले भारत में आतंकी संगठन का अड्डा बनाने का कथित तौर पर प्रयास करने के आरोप में संगठन के 17 संदिग्धों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था, जिसमें से 12 फरार है।

पुलिस का दावा है कि संभल का रहने वाला मौलाना असीम उमर अलकायदा इन इंडियन सब कॉंटीनेंट का प्रमुख है, जो फिलहाल पाकिस्तान में है. आरोप पत्र दाखिल किए गए 17 में से 6 के संबंध इसी जिले से होने की बात कही गई है।

अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक संभल निवासी मोहम्मद आसिफ और जफर मसूद को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन चार अन्य जो कि संभल के ही रहने वाली है, मौलाना असीम उमर, सैयद अख्तर, मोहम्मद शारजील अख्तर और उस्मान अब भी फरार हैं. इन आरोपियों को प्रशिक्षित करने के लिए पाकिस्तान भेजा गया है।

Related News