BRICS सम्मलेन 2016 : सुरक्षा ऐसी की परिंदे को भी करना पड़ेगा ड्रोन का सामना

पणजी​ : ब्रिक्स समिट को लेकर गोवा में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। हालात ये हैं कि यहां पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यहां के हर बीच पर सुरक्षा है। जहां ब्रिक्स का आयोजन होना है और जहां पर राष्ट्राध्यक्ष ठहरे हैं वहां पर तो हवा में भी परिंदे को पर मारने के लिए भारतीय सेना और वायु सेना के हेलिकाॅप्टर्स और ड्रोन की निगरानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बदल दी गई है।

समुद्र के किनारे पर बेनौलिम में होटल ताज एक्जोटिका तैयार है। इतना ही नहीं लाॅन में ब्रिक्स का लोगो भी लगाया गया है। दरअसल यहां पर राष्ट्राध्यक्षों के समूह फोटो को लेकर तैयारियां की गई हैं जिससे ग्रुप फोटो लेना आसान हो जाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 11 देशों के शासनाध्यक्ष व राष्ट्राध्यख दो दिन तक यहीं पर रहेंगे और वैश्विक और ब्रिक्स के देशों के साझा हितों की चर्चा करेंगे। इस दौरान वैश्विक आतंकवाद और पाकिस्तान पर भी चर्चा हो सकती है। दूसरी ओर भारत और चीन के बीच पाकिस्तान को चीन द्वारा अनपेक्षित समर्थन देने को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

Related News