वैष्णो देवी के कटरा में प्रशासन ने लगाई धारा 144

जम्मू कश्मीर: माता वैष्णो देवी में बन रहे नए मार्ग का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है. जिसके चलते प्रशासन को आधार शिविर कटरा में धारा 144 लागू करना पड़ा. मजदूरों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन और जलूस को देखते हुए प्रशासन को ऐसा कदम उठाना पड़ा. सैकंड़ों पौनी, पिटठूवाले और मजदूर पिछले काफी दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

बता दे की मजदूरो की मांग है कि ताराकोटा से भवन तक बनाए जा रहे नए मार्ग को बोर्ड बैट्री कारों के लिए उपयोग नही किया जाए. हांलाकि बोर्ड का कहना है कि इस मार्ग पर सिर्फ घोड़े और पौनी चलेंगे.

भले ही फिर वोसामान की ढुलाई के लिए उपयोग किये जाए या फिर यात्रियों को लेन ले जाने के लिए. वहीं दूसरी और आज मजदूरों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देने के लिए कटरस से पैदल मार्च करना था. इस तरह के जलूसों को देखते हुए प्रशासन ने कटरा में धारा 144 लगा दी. मालूम हो की कल मजूदरों पर पुलिस बल द्वारा हल्का लाठीचार्ज भी किय गया था.

Related News