आमिर की 'सीक्रेट सुपरस्टार' का स्टाइलिश फोटो हुआ लीक

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार अभिनेता आमिर खान का आजकल अपनी फिल्म दंगल पर कुछ ज्यादा ही फोकस है. खबर है कि अपनी इस फिल्म में अभिनेता आमिर खान एक पहलवान की भूमिका निभाने वाले है. आमिर कि दंगल फिल्म महावीर फोगट के जीवन पर बनाई गई है. 

अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर आमिर व बॉलीवुड के महानायक अमिताभ के चर्चे है. देखा जाए तो आमिर खान की आगामी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' की एक फोटो सोशल नेटवर्किंग साईट पर लीक हो चुकी है. इस फोटो में आमिर खान ने एकदम स्टाइलिश अवतार में नजर आ रहे हैं. 

आमिर अलग तरह की दाढ़ी और लंबी मूंछ में दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने सर पर काफी अलग तरह का हैड क्लि‍प भी लगा रखा है. वैसे आमिर खान हमेशा ही सरप्राईज देने के लिए तैयार रहते हैं और इस बार भी 'सीक्रेट सुपरस्टार ' के जरिए सबको अचंभित करने को तैयार हैं. 

Related News