डोली धरती कांपा मध्यप्रदेश, महसूस किए गए भूकंप के झटके

भोपाल/मध्यप्रदेश : नेपाल में आए भूकंप का असर समूचे भारत पर भी पड़ा है। जहां दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, असम में धरती डोल उठी वहीं मध्यप्रदेश में भी जमीन के अंदर कंपन्न महसूस किया गया, हालांकि यहां इसकी तीव्रता बेहद कम रही लेकिन लोग ऐहतियातन अपने घरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों की ओर पहुंचे, शनिवार को आए भूकंप के बाद रविवार सुबह और दोपहर को आफ्टर शाॅक्स आने से फिर से धरती डोल उठी। हालांकि इस बार भूकंप की तीव्रता 6.5 रही और भूकंप का केंद्र नेपाल रहा। 
मगर भूकंप के असर से भोपाल में झटके महसूस हुए। यहां करीब 5 सेकंड तक भूकंप का असर रहा, भूकंप के झटके आने के बाद देर तक लोग बाहर खड़े रहे। यही नहीं प्रदेश के अन्य शहरों इंदौर, जबलपुर, रीवा, रायसेन, सतना आदि में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सबसे ज्यादा असर उत्तरी मध्यप्रदेश में रहा। भूकंप के झटकों का अनुभव होने पर लोग सड़कों और खुले मैदानों की ओर पहुंच गए।

Related News