दो दिनों में सारी जानकारी हो वेबसाइट पर : सेबी

नई दिल्ली : बाजार नियामक सेबी लगातार मार्केट पर अपनी गाढ़ी नजर बनाये हुए है और अब इसी को देखते हुए और साथ ही पारदर्शिता को बढ़ाने को लेकर सेबी ने सभी सूचीबद्ध कम्पनियों से यह भी कहा है कि अपनी कम्पनी से जुडी हर नई अधिसूचना को दो कार्यदिवसों के भीतर ही अपनी वेबसाइट पर उपलब्द्ध करवाये. साथ ही आपको यह भी बता दे कि जो सूचनाये भी वेबसाइट पर उपलब्द्ध करवाने के बारे में बात की जा रही है उनमे मीडिया कम्पनी के साथ ही उनकी सहयोगी कम्पनियो के साथ किये जाने वाले समझौते भी शामिल है.

यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस नई पहल के द्वारा ना केवल निवेशकों को फायदा होगा बल्कि कारोबार के बारे में भी सभी को सूचनाये मिल सकेगी जिससे कम्पनी को ही फायदा होना है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि मामले में कम्पनी को यह सूचित करना होगा कि जो भी जानकरी वेबसाइट पर दी जा रही है वह बिलकुल सही है. इससे पहले के समझौते में यह बात सामने आई है कि यहाँ वेबसाइट पर जानकारी डालने की बात तो कही गई है लेकिन किसी भी समयावधि के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Related News