सेबी ने नौ प्रवर्तक इकाइयों पर 50 लाख का जुर्माना ठोका

नई दिल्ली : बाजार नियामक संस्था भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) इन दिनों व्यापार में नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों के खिलाफ सख्त तेवर अपनाए हुए है . इसी कड़ी में सेबी द्वारा कपड़ा कंपनी एस. कुमार्स नेशनवाइड की प्रवर्तक इकाइयों पर 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाए जाने का मामला सामने आया है.

उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के अनुसार 9 प्रवर्तक इकाइयां नितिन एस. कसलीवाल, ज्योति एन. कसलीवाल, अंजनया होल्डिंग्स, संसार एक्जिम, तुलिजा एंटरप्राइजेज, चांमुडेश्वरी मर्केंटाइल, वर्व प्रॉपर्टीज एंड इनवैस्टमैंट तथा इनजेनियस फाइनांस एंड इनवैस्टमैंट पर यह जुर्माना लगाया है.

आपको जानकारी दे दें कि सेबी ने एस. कुमार्स के शेयरधारकों की अपनी जाँच में पाया कि 9 इकाइयों ने कंपनी के शेयर की खरीद, कुछ गिरवी रखे सौदों को जारी करने आदि के मामले में खुलासा नियमों का पालन नहीं किया गया .जो नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में आता है .इसलिए यह जुर्माना लगाया गया है.  वैसे भी इन दिनों सेबी के द्वारा बरती जा रही सख्ती के कई मामले सामने आए हैं.

यह भी देखें

फोर्टिस हेल्थकेयर मामले की जाँच सेबी करेगी

PNB घोटाला: मोदी कनेक्शन पर भड़के रवि शंकर

 

 

Related News