शिमला में स्क्रब टाइफ्स ने ली 15 की जान

शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्क्रब टाइफ्स बुखार जारी है. इसके कारण अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी तक स्क्रब टाइफ्स के 450 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, इन मरीजों का इलाज चल रहा है. लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है जो चिंता का विषय है. बता दें कि हर साल यह बीमारी सैकड़ों लोगों की जान ले लेती है.

कैसे फैलता है स्क्रब टाइफ्स?

स्क्रब टाइफ्स बुखार घास में मिलने वाले मच्छर के काटने से फैलता है. इसमें मरीज को 104 डिग्री तक बुखार हो जाता है. जिससे जान जाने का खतरा भी रहता है. यह बीमारी हर साल इसी समय फैलती है और सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बनाती है. गौरतलब है कि दिल्ली में भी डेंगू का कहर जारी है, इससे अभी तक करीब 20 लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोग इससे पीड़ित है और अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. डेंगू के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या ने दिल्ली सरकार को परेशानी में डाल दिया है.

Related News