छुट्टियां मना रहे परिवार ने देखी उड़न तश्तरी

लंदन : लंदन में स्कॉटलैंड के हाईलैंड पर छुट्टियां मना रहे एक परिवार ने आकाश में उड़ती हुई उड़न तश्तरी यानि आकाश में उड़ती किसी अज्ञात उड़ती वस्तु (यूएफओ (UFO)) की फोटो खींची है. तथा इस फोटो को लेकर इंटरनेट पर सही व गलत की जंग छिड़ गई है. एक वेबसाइट ने इन बातो को नकारा है. उनका कहना है कि ये फोटो महज लैंप से बना रिफ्लेक्शन है और ये यूएफओ की तस्वीर नहीं है। इसी दौरान जिस परिवार ने यह फोटो खींचे है उनका कहना है की यह बात सत्य है  हमने यूएफओ को देखा है. उन्होंने वेबसाइट की बातो को नाकारा है. इस फैमेली के एक सदस्य एलन बेट्स का कहना है की उन्होंने यह तस्वीरें आउटडोर क्लिक की है।

परन्तु इस बात को नकारने वाले कंपनी जिसका नाम Metabunk.org का कहना है कि ये तस्वीरें घर के अंदर से क्लिक की गई हैं। वेबसाइट ने अपनी बात को साबित करने के लिए उसी जगह की नई फोटोज क्लिक करवाए हैं। नई फोटोज में हुबहू तो नहीं, लेकिन उससे मिलती-जुलती तस्वीर दिखाई देती है। इस तरह इस वेबसाइट्स ने छुट्टियां मना रही फैमेली की बातो का बहिष्कार किया है।

 

Related News