फिर सँवरकर आई Scooty बाजार में

टू व्हीलर कंपनी TVS मोटर्स के द्वारा हाल ही में स्कूटी पेप प्लस का नया वर्जन लांच किया गया है. साथ ही यह भी बता दे कि कम्पनी ने अपनी इस स्कूटी को महज 43534 रुपए में बाजार में उतारा है. कम्पनी का कहना है कि उन्होंने इस नए वर्जन में कई अहम बदलाव किए है. साथ ही इंजन में भी कुछ चेंजेस किए है.

जी हाँ, बता दे कि यह नई स्कूटी एडवांस ईकोथर्स्ट इंजन के साथ बाजार में उतारी जा रही है. कम्पनी का कहना है कि यह नया इंजन पहले की बजाय अधिक अच्छा रहने वाला है. साथ ही यह भी बताया गया है कि यह नई स्कूटी 65 किमी प्रति लीटर का एवरेज देने में भी सक्षम है.

फीचर्स :

* 87.8cc सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन, जो 4.9BHP का पावर के साथ 5.8Nm का टॉर्क पैदा करता है.

* इंजन को सीवीटी यूनिट से लैस किया गया है.

* दो नए राइडिंग मोड - इकोनॉमी मोड और पावर मोड.

* व्हीलबेस 1230mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 135mm.

* 110mm का फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक.

Related News