‘ग्रैंड मस्ती’ पर चलाई जा रही है अब भी कैंची

बॉलीवुड की कुछ फिल्मों को सेंसर बोर्ड टीवी पर चलाने के लिये मना कर देती है। सेंसर ने ‘ग्रैंड मस्ती’ को भी टीवी पर प्रसारित नही होने के लिये 218 अंश पर कैंची चला दी है। इस फिल्म को टीवी पर प्रदर्शित करना है या नही अभी इस बात पर सुनवाई हो रही है। यह फिल्म 21 अगस्त को टीवी पर आने वाली थी पर फिल्म को प्रदर्शित करने के लिये मना कर दिया गया था। एक मीडिया ग्रुप ने इस फिल्म को एक चेनल पर प्रदर्शित करने के लिये आदालत मे मांग की है। 

फिल्म ग्रैंड मस्ती को टीवी पर प्रदर्शित करने के लिये सेंसर बोर्ड ने फिल्म को 135 मिनट से हटाकर अब सिर्फ 98 मिनट की फिल्म बना दी है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म से ऐसे सीन हटा दिये है जिनमे फूहड़पन, अश्लील दृश्य और महिलाओं के लिये कुछ अपमानजनक बाते थी। इस फिल्म मे कम से कम 218 अंश हटा दिये गए है। मीडिया ने ये तो कहा कि इस फिल्म की रोक को हटा दिया जाए क्योंकि इससे सबको भारी नुकसान हुआ है। इस फिल्म का प्रसारण अधिकार ही चार करोड़ मे खरीदा गया था। इस फिल्म के विज्ञापन पर भी अच्छे पैसे लगाए गए है।

Related News