वैज्ञानिकों ने खोजा नए सौरमंडल का एक ग्रह

नई दिल्ली: वैज्ञानिकों ने जीवन की संभावनाओं से युक्त एक ऐसे ग्रह की खोज कर ली है जिस पर जल तत्व धरातल पर मौजूद है. हालांकि यह ग्रह पृथ्वी से करीब 1200 प्रकाश वर्ष दूर है और यहां पर कार्बन डाई ऑक्साईड की उपलब्धता जरूर है। हालांकि इस ग्रह के बारे में फिलहाल संभावनाऐं अधिक हैं मगर इसके धरातल पर या इसके आसपास जाना अभी शेष है. इस ग्रह को केपलर- 62 एफ नाम दिया गया है. जिसे पृथ्वी से लगभग 40 प्रतिशत बड़ा माना जाता है।

लेखक और एस्ट्रोफिजिक्स के पोस्ट डॉक्टरल फेलो औमावा शील्डस द्वारा कहा गया कि केपलर- 62 - एफ के आकार को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे यह पथरीली श्रेणी का है. नासा के केपलर मिशन के अंतर्गत 2013 में केपलर - 62 एफ की खोज की गई. इस ग्रह का तारा सूर्य से काफी ठंडा है और आकार में कुछ छोटा है. दरअसल यह सौर मंडल से अलग ग्रह है।

Related News