यह है दुनिया का सबसे छोटा ट्रांसिजसटर

तकनिकी के क्षेत्र में हो रहे नए आयामो के चलते हर रोज नए नए अविष्कार किये जा रहे है. वही हाल ही में  अमरीकी वैज्ञानिकों ने अब तक का दुनिया का सब छोटा ट्रांसिस्टर बनाने में सफलता हासिल की है.

जिसके चलते सबसे छोटे महज एक नैनोमीटर वाला दुनिया का सबसे छोटा ट्रांजिस्टर का अविष्कार किया है. वेज्ञानिको की इस टीम में जिसने इसका निर्माण किया है, भारतीय मूल का वैज्ञानिक सुजय देसाई भी थे. 

अभी तक इतना छोटा ट्रांसिस्टर का निर्माण नही किया गया था. इससे पहले बाजार में 20 नैनोमीटर के ट्रांजिस्टर उपलब्ध थे. जिसके बाद इसका निर्माण किया गया है. इसकी उपलब्धता और कीतम के बारे में अभी कोई जानकारी नही दी गयी है. किन्तु इसको उपयोग के लिए लाया जा सकता है.

हॉकिंग ने एलियन्स से जुडी एक...

Related News